केशवरायपाटन (बूंदी). शहर बीजेपी की आंतरिक कलह दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. हालांकि पार्टी हाईकमान एकजुटता का दावा कर रही है. परन्तु निकाय चुनावों में और अब प्रशिक्षण शिविर में यह गुटबाजी खुलकर सामने आ गई. बता दें कि केशवरायपाटन में दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा में गुटबाजी चरम पर है. वर्षों से गुटबाजी का दंश झेल रही कांग्रेस के बाद अब बीजेपी में भी पंचायत चुनावों व निकाय चुनावों में टिकिट वितरण के बाद से अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है.
पढ़ें:किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे
शनिवार को बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शहर के चामुंडा माता मंदिर परिसर में आयोजित होना था. आयोजन को लेकर शिविर प्रभारी छगन माहुर शिविर स्थल पर पहुंचे. जहां पहले से मौजूद पार्टी के पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने निकाय चुनावों में क्रॉस वोटिंग करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. ऐसे में प्रभारी ने समझाइस भी की परन्तु नाकामयाब रहे. तो प्रभारी माहुर शिविर निरस्त कर उल्टे पांव दौड़ते नजर आए.
कार्यकर्ताओं व पार्षदों ने शिविर प्रभारी माहुर से कहा कि निकाय चुनावों में बीजेपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी रामनारायण मेघवाल को 9 मत मिले थे तो कांग्रेस समर्थित निर्दलीय कन्हैया लाल को 16 को मत. निकाय चुनाव में यहां कांग्रेस के 9 पार्षद, बीजेपी के 12 व निर्दलीय 4 पार्षद विजयी हुए थे. इससे जाहिर है बीजेपी में क्रॉस वोटिंग हुई थी.