बूंदी.पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. इसे लेकर उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण में जिले की बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए सोमवार को नाम निर्देशन प्रस्तुत किए गए.
बूंदी पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों और तालेड़ा पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए. जिसमें बूंदी समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 368, पंच पद के लिए 803. वहीं तालेड़ा पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 307 और पंच पद के लिए 305 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए.
दोनों पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 21 जनवरी को सुबह दस बजे होगी. अपरान्त तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसी दिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन और चुनाव प्रतीकों का आवंटन भी होगा.