राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी आंचल मिल्क बैंक ने मनाया चौथा स्थापना दिवस, जिला कलक्टर ने कार्यों को सराहा - bundi news

बूंदी में मदर मिल्क बैंक की स्थापना के 4 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने मदर मिल्क बैंक में जाकर स्टाफ कर्मियों के साथ केक काटा और मदर मिल्क बैंक प्रशासन के कार्यों को सराहा.

मदर मिल्क बैंक का स्थापना दिवस, बूंदी आंचल मिल्क बैंक, आंचल मदर मिल्क बैंक का चैथा स्थापना दिवस, मिल्क बैंक स्थापना दिवस, बूंदी न्यूज, Mother Milk Bank Foundation Day, Bundi Aanchal Milk Bank, bundi news, fourth anniversary of anchal milk bank
आंचल मिल्क बैंक का चौथा स्थापना दिवस

By

Published : Feb 23, 2021, 9:46 AM IST

बूंदी. सामान्य चिकित्सालय के आंचल मदर मिल्क बैंक का चैथा स्थापना दिवस सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आशीष गुप्ता रहे. और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने की. कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने मिल्क बैंक सेटअप को लेकर सरकारी संस्थान के 4 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद भी इसे निजी संस्थान जैसा बनाए रखने के लिए मिल्क बैंक टीम को बधाई दी.

कार्यक्रम के दौरान कोविड संक्रमण काल में मिल्क बैंक गतिविधियां कम होने को लेकर उन्होंने मिल्क बैंक के प्रति जागरूकता लाने और कार्यों को बढ़ावा देने के दिशा निर्देश भी दिए. इस अवसर पर जेसीआई उर्जा क्लब ने मिल्क बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सज्जन और ममता को जिला कलक्टर ने भेंट देकर सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने दूध दानदाता माताओं का भी आभार व्यक्त किया.

वहीं पीएमओ डॉ. प्रभाकर विजय ने दूध दानदाता माताओं को प्रेरित करने के लिए समय-समय पर सहयोग देने और मिल्क बैंक के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए कहा और मिल्क डोनेशन से लेकर प्रसूताओं को नवजात शिशु को दूध पिलाने में सक्षम बनाने से लेकर मिल्क बैंक के कार्यों को बारे में विस्तार से जानकारी ली.

ये भी पढ़ें -राजस्थान में कोरोना का खतरा! जोधपुर में धारा 144 लागू, शादी समारोह के लिए नये नियम

वहीं मिल्क बैंक प्रभारी डॉ. जी.एस. कुशवाह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की मूल्यांकन पाथ टीम ने राजस्थान के 18 मदर मिल्क बैंक में से बूंदी मिल्क बैंक को प्रथम स्थान दिया है. मिल्क बैंक में आज तक 12321 प्रसूताओं को नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने में सक्षम बनाया और 4176 दूध दानदाता माताओं ने 637620 यूनिट दूध दान किया है और मां के दूध से वंचित नवजात शिशुओं को 17516 यूनिट दूध उपलब्ध करवाया है. उन्होंने बताया कि 2542 नवजात शिशुओं को मिल्क बैंक के माध्याम से लाभान्वित किया गया है.

साथ ही 2500 यूनिट मिल्क बैंक बूंदी ने स्टोरेज एवं डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर अजमेर भिजवाया है. वर्तमान में 443 यूनिट मिल्क स्टॉक उपलब्ध है. कार्यक्रम के समापन में मिल्क बैंक मैनेजर ममता अजमेरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मिल्क बैंक दूध से वंचित नवजात शिशुओं को जीवन दान देता है. मां की मृत्यु के बाद और निसंतान दंपत्ति की गोद ली हुई संतान को नारी की महिमा रखने वाला मिल्क बैंक नवजात शिशु को दूध उपलब्ध करवाकर जीवन दान देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details