बूंदी. सामान्य चिकित्सालय के आंचल मदर मिल्क बैंक का चैथा स्थापना दिवस सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आशीष गुप्ता रहे. और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने की. कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने मिल्क बैंक सेटअप को लेकर सरकारी संस्थान के 4 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद भी इसे निजी संस्थान जैसा बनाए रखने के लिए मिल्क बैंक टीम को बधाई दी.
कार्यक्रम के दौरान कोविड संक्रमण काल में मिल्क बैंक गतिविधियां कम होने को लेकर उन्होंने मिल्क बैंक के प्रति जागरूकता लाने और कार्यों को बढ़ावा देने के दिशा निर्देश भी दिए. इस अवसर पर जेसीआई उर्जा क्लब ने मिल्क बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सज्जन और ममता को जिला कलक्टर ने भेंट देकर सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने दूध दानदाता माताओं का भी आभार व्यक्त किया.
वहीं पीएमओ डॉ. प्रभाकर विजय ने दूध दानदाता माताओं को प्रेरित करने के लिए समय-समय पर सहयोग देने और मिल्क बैंक के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए कहा और मिल्क डोनेशन से लेकर प्रसूताओं को नवजात शिशु को दूध पिलाने में सक्षम बनाने से लेकर मिल्क बैंक के कार्यों को बारे में विस्तार से जानकारी ली.