राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: कोरोना संक्रमण के चलते अभिभाषक परिषद ने 31 जुलाई तक कार्य स्थगित रखने का लिया फैसला - राजस्थान न्यूज़

बूंदी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अभिभाषक परिषद ने जिला अदालत परिसर में 31 जुलाई तक कार्य स्थगित रखने का फैसला लिया गया है. साथ ही आने वाले सोमवार तक पूरे अभिभाषक परिषद के कार्य को जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया है. हालांकि, सरकारी तारीख पर यहां सुनवाई होगी और सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक कार्य होगा.

Bundi Advocate Council, कार्य स्थगित का फैसला,  बूंदी न्यूज़
बूंदी में अभिभाषक परिषद ने 31 जुलाई तक स्थगित किया कार्य

By

Published : Jul 16, 2020, 10:22 PM IST

बूंदी. जिलेमें बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला अदालत परिसर में आवाजाही को लेकर अभिभाषक परिषद ने अपने कार्य को स्थगित कर दिया है. 31 जुलाई तक कार्य स्थगित रखने का फैसला लिया गया है. वहीं, आने वाले सोमवार तक पूरे अभिभाषक परिषद के कार्य को जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया है. ऐसे में अगर कोई अभिभाषक परिषद से जुड़ा व्यक्ति कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसे 500 रुपये का आर्थिक दंड देना होगा.

बूंदी में अभिभाषक परिषद ने 31 जुलाई तक स्थगित किया कार्य

पढ़ें:विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सचिन पायलट, कल होगी याचिका पर सुनवाई

इससे पहले बूंदी शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को अभिभाषक कक्ष में मीटिंग का आयोजन किया गया था. अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा की मौजूदगी में परिषद के सदस्यों ने सर्व समिति से ये फैसला लिया गया कि 31 जुलाई तक कार्य का स्थगित किया जाएगा और सोमवार तक संपूर्ण अदालत परिसर को जीरो मोबिलिटी घोषित किया जाएगा, जिससे संक्रमण को रोका जा सके. सोमवार तक स्थिति का आकलन किया जाएगा कि कोरोना संक्रमण पर रोकथाम हो रहा है या नहीं. अगर लगातार कोरोना केस बढ़ते हैं तो 31 जुलाई तक जीरो मोबिलिटी घोषित करने का फैसला अभिभाषक परिषद द्वारा लिया जाएगा.

फिलहाल 31 जुलाई तक कार्य का स्थगित करने का फैसला अभिभाषक परिषद द्वारा लेने के बाद जिला अदालत परिसर को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है. सभी वकील नियम को मान रहे हैं. वहीं, दोनों अदालत परिसर के गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी है और पुलिस के जवान खड़े होकर लोगों को अदालत परिसर में घुसने नहीं दे रहे हैं. उनसे सावधानी बरतने और जागरुक रहने के लिए कहा जा रहा है.

पढ़ें:प्रताप सिंह को मंत्री बनाने वाले पायलट, लेकिन ACB कार्रवाई के बाद बदल गई उनकी निष्ठा: BJP

अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर अभिभाषक परिषद ने ये निर्णय लिया है कि बूंदी अदालत परिसर के कार्य को 31 जुलाई तक स्थगित कर दिया जाए. साथ ही संक्रमण की रोकथाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंंने कहा कि अदालत परिसर में हजारों की संख्या में लोग आते हैं. इससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही थी. ऐसे में संक्रमण फैलने के खतरे को लेकर अदालत परिसर को बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि, सरकारी तारीख पर यहां सुनवाई होगी और सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक कार्य होगा. लेकिन, सामान्य तौर पर वकील अदालत परिसर में नहीं आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details