राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: ACB ने अवैध राशि मिलने के मामले आबकारी विभाग के लिपिक को किया गिरफ्तार - Bundi ACB News

बूंदी एसीबी ने वर्ष 2017 के एक रिश्वत मामले में फरार चल रहे निलंबित कनिष्ठ लिपिक बबलू बैरवा को कोटा के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Excise department clerk arrested,  Bundi ACB action
आबकारी विभाग का लिपिक गिरफ्तार

By

Published : Dec 3, 2020, 10:36 PM IST

बूंदी. एसीबी टीम ने वर्ष 2017 के रिश्वत राशि के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बूंदी एसीबी की टीम ने कोटा रानपुर इलाके से आरोपी बबलू बैरवा को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

आबकारी विभाग का लिपिक गिरफ्तार

बूंदी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपाधीक्षक तरुण कांत सोमानी ने बताया कि वर्ष 2017 में आबकारी कार्यालय में आकस्मिक चेकिंग के दौरान कनिष्ठ लिपिक बबलू बैरवा के पास 63 हजार रुपए अवैध रूप से मिले थे. एसीबी की ओर से जवाब-तलब करने के बाद भी आरोपी बबलू बैरवा ने कोई संतोष पूर्ण जवाब नहीं दिया था, जिस पर एसीबी ने आरोपी बबलू बैरवा के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था.

पढ़ें-अब चतुर्वेदी ने दी बेनीवाल को नसीहत...CM गहलोत के ट्वीट पर भी बोला हमला

उक्त मामले में आरोपी बबूल बैरवा ने उच्चतम न्यायालय का सहारा लेते हुए अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगवा ली थी, ऐसे में 2 साल से गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई थी बाद में रोक हट गई थी. ऐसे में रोक हट जाने के बाद आरोपी बबलू बैरवा फरार चल रहा था. जिस पर बूंदी एसीबी की टीम ने पुराने प्रकरणों के त्वरित निस्तारण को लेकर टीम का गठन किया. जिस पर बूंदी एसीबी की टीम ने रानपुर कोटा से आरोपी बबलू बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि कनिष्ठ लिपिक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद विभाग द्वारा निलंबित भी कर दिया गया था, उसके बाद आरोपी अभी तक भी निलंबित चल रहा है. मामले में एसीबी ने 63 हजार रुपए अवैध मिलने से भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी को शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details