राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिकार की तलाश में आबादी में पहुंचा पैंथर, नाले में फंसने के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थी वन विभाग की टीम

बूंदी जिले के केशोरायपाटन इलाके में एक पैंथर के आबादी में पहुंचने पर हड़कंप मच गया. वह शिकार का पीछा करते हुए एक नाले में जाकर फंस गया. ग्रामीणों की सूचना पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू करके रामगढ़ के विस्तारित टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया.

boondi Panther reached population search hunt
शिकार की तलाश में आबादी में पहुंचा पैंथर

By

Published : Jun 22, 2023, 11:03 PM IST

बूंदी. जिले के केशोरायपाटन इलाके में एक पैंथर के मूवमेंट से सनसनी फैल गई है. यह पैंथर शिकार की तलाश में आबादी के नजदीक पहुंच गया था. जहां पर एक नाले के बीच में फंस गया. वहां से निकलने के लिए वह काफी मशक्कत कर रहा था, लेकिन निकल नहीं पाया. इसके बाद दोपहर में कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थी वन विभाग की टीमः इसकी सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई. कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी. जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शाम को कार्य शुरू किया गया. काफी मेहनत के बाद उसे निकाला जा सका. इसके बाद में पैंथर को रेस्क्यू कर रामगढ़ विस्तारित टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया. आरवीटीआर के डीसीएफ संजीव शर्मा ने बताया कि पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिली थी. वह जिले के जयस्थल इलाके के आहेड़ी में किसी नाले में मौजूद था. शाम के समय रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी. तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

ये भी पढ़ेंःउदयपुर में उल्टा लटका मिला पैंथर, वन विभाग की टीम ने किया Rescue...देखें वीडियो!

ट्रेंकुलाइज कर किया गया रेस्क्यूःटीम को फिर सूचना मिली कि पैंथर एक नाले में फंसा हुआ है. जिससे वह बाहर नहीं निकल पा रहा था. संभवतः शिकार की खोज में वह गांव के नजदीक पहुंच गया था. शायद शिकार का पीछा करते हुए वह नाले में चला गया. जहां से वह बाहर नहीं निकल पा रहा था. आसपास ग्रामीण आबादी भी थी. इससे उन्हें भी खतरा हो गया था. इसके बाद रेस्क्यू टीम जब वहां पहुंची तो पैंथर नाले में इधर से उधर दौड़ लगा रहा था. इसके चलते उसे रेस्क्यू जाल में फंसाने में भी दिक्कत आ रही थी. ऐसे में एक्सपर्ट टीम ने ट्रेंकुलाइज कर उसे रेस्क्यू करने का निर्णय लिया. जिसके बाद देर रात को उसे ट्रेंकुलाइज किया गया और पिंजरे में डाला गया. साथ ही वाहनों की मदद से उसे वन विभाग की टीम ने आरवीटीआर के बफर एरिया में छोड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details