बूंदी. जिले के केशोरायपाटन इलाके में एक पैंथर के मूवमेंट से सनसनी फैल गई है. यह पैंथर शिकार की तलाश में आबादी के नजदीक पहुंच गया था. जहां पर एक नाले के बीच में फंस गया. वहां से निकलने के लिए वह काफी मशक्कत कर रहा था, लेकिन निकल नहीं पाया. इसके बाद दोपहर में कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थी वन विभाग की टीमः इसकी सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई. कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी. जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शाम को कार्य शुरू किया गया. काफी मेहनत के बाद उसे निकाला जा सका. इसके बाद में पैंथर को रेस्क्यू कर रामगढ़ विस्तारित टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया. आरवीटीआर के डीसीएफ संजीव शर्मा ने बताया कि पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिली थी. वह जिले के जयस्थल इलाके के आहेड़ी में किसी नाले में मौजूद था. शाम के समय रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी. तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.