बूंदी. जिले में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. शहर के विभिन्न मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष झांकी का आयोजन किया गया. वहीं ज्योतिष के अनुसार इस बार जन्माष्टमी के मौके पर ऐसा शुभ और अद्भुत योग बना, जो कि करीब 50 हजार साल पहले भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर बना था. बताया जाता है कि भगवान कृष्ण के जन्म के समय अष्टमी की तिथि और रोहिणी नक्षत्र था.
बूंदी में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी... 50 से ज्यादा जगहों पर फूटी मटकियां - bundi news
बूंदी में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. मंदिरों और घरों में झांकियां सजाई गई. कृष्ण भक्तों ने उपवास रखा. वहीं, ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार जन्माष्टमी के मौके पर शुभ और अद्भुत योग बना.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज को लेकर पुलिस सख्त..दिए ये निर्देश
बूंदी के मंदिरोंदेर रात तक भक्तों चहल-पहल रही. शहर के प्रमुख मंदिरों में से रंगनाथ जी का मंदिर, गोपाल मंदिर, चारभुजा जी, गीता भवन, मालन मासी, तिवारी पाड़ा, सब्जी मंडी के पीछे मंदिर, विकास नगर और रजत ग्रह के साथ राधा कृष्ण मंदिर इंदिरा कॉलोनी, मोची बाजार, ठठेरा बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर, रावभाव सिंह के मंदिर, दूधेश्वर महादेव सहित अन्य मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई. वहीं शहर के मोहल्लों में मंदिरों सहित 50 से ज्यादा जगहों पर कान्हा ने मटकी फोड़ी.