राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में कजली तीज मेला परवान पर , बॉलीवुड अदाकारा डोली नेगी ने दर्शकों को झुमाया

बूंदी का ऐतिहासिक कजली तीज मेला अपने परवान पर है. जहां दो दिनों तक निकली ऐतिहासिक कजली तीज माता की सवारी के बाद से 13 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है.

Kajali Teej fair organized, कजली तीज मेले का आयोजन

By

Published : Aug 26, 2019, 11:43 PM IST

बूंदी. जिले का ऐतिहासिक कजली तीज मेला कुंभा स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. जहां पर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगी रहती है. कुंभ स्टेडियम में चल रहे कजली तीज मेले में बॉलीवुड अदाकारा डोली नेगी ने बॉलीवुड नाइट में खूब रंग बिखेरे.

कजली तीज मेले का आयोजन

बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम का आगाज अतिथि एसडीएम कमल कुमार मीणा, आयकर अधिकारी रामअवतार गुप्ता, डिस्कॉम के ऐसई गजेंद्र वर्मा, सहायक अभियंता अजय सोनी, निगम गौतम ने किया. साथ ही कार्यक्रम की व्यवस्था में सभापति महावीर मोदी, मेला संयोजक टीकम जैन , पार्षद जावेद अख्तर , सीमा राठौर रहे.

पढ़ें-चिदंबरम की CBI रिमांड चार दिन के लिए बढ़ाई गई

बॉलीवुड नाइट्स का आगाज डांस ग्रुप डी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति देकर किया. वहीं डोली नेगी ने झुमका गिरा रे, पर्दा है पर्दा पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. साथ ही मल खंब आर्ट ग्रुप में एक तेरा नाम है साचा, वंदे मातरम पर डांस कर खूब तालियां बटोरी. मल खम्ब आर्ट एक प्रकार का भारतीय आर्ट है जिसे एक खम्बे के सहारे युवक करतब दिखाते हैं और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

कार्यक्रम के दौरान मनीष नामा और रेखा शेखावत ने दर्शकों को कॉमेडी के जरिए खूब गुदगुदाया. वहीं राजस्थानी फोग ग्रुप ने मोरिया आछो बोल्यो रे पर शानदार प्रस्तुति दी. साथ ही डांस ग्रुप डी ने पलस पलस ने, थारी आख्या का काजल और बंदूक चलेगी पर डांस की प्रस्तुति दी. बूंदी की कजली तीज में 13 दिन तक विविध कार्यक्रम आयोजित होते हैं. जहां पर कव्वाली से लेकर राजस्थानी कवि सम्मेलन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं. कार्यक्रम के दौरान देश प्रदेश से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. साथ ही मेले में 700 से अधिक दुकानें सजाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details