बूंदी.तालाब गांव में प्रशासन ने रीको (RICO) की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. जिसके बाद अतिक्रमण और आपसी कहासुनी के कारण दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दो महिलाएं और 4 पुरुष घायल हो गए.
हिंडोली थाने के तालाब गांव में सोमवार दोपहर बाद रीको की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने और पैसों के लेनदेन संबंधी हुई कहासुनी के खूनी संघर्ष में बदल गई. जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए. झगड़े में नजमा बानो पत्नी शरीफ, सलीम, इस्लाम, रजिया, शब्बीर, शकीला को चोटे आई हैं. परिजनों ने घायलों को हिंडोली अस्पताल में भर्ती करवाया है.
यह भी पढ़ें.जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की बालकनी गिरी, दो मजदूरों की मौत
पुलिस को एक पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके कब्जे की जमीन पर आरोपियों ने रेत के ढेर रखे हुए थे. सोमवार को जब प्रशासन ने अतिक्रमित जमीन पर कार्रवाई की. जिससे रेत के ढेर को खुर्दबुर्द कर दिया. इससे आरोपी नाराज हो गए और हमसे उलझ गए कि तुम लोगों ने रेत खराब करावाया है. इसलिए पैसे दो. जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.
आरोपियों ने धारदार हथियार से लैस होकर उनके घर आए और मारपीट की. साथ ही महिलाओं के साथ अभद्रता का भी आरोप लगाया है. महिलाओं के चोटिल होने पर उन्हें बूंदी रेफर किया गया है.