बूंदी.प्रदेश में दलित समाज और महिलाओं के साथ बढ़ रहे अत्याचार की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बीजेपी 23 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी. इसको लेकर पार्टी ने एलान भी जारी कर दिया है. जहां हर मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन देने का काम किया जाएगा. ऐसे में बीजेपी वर्तमान गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी में है.
बता दें कि बूंदी में प्रदेश महामंत्री छगन माहुर की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. यहां पर उन्होंने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. प्रदेश में दलित महिलाओं के उत्पीड़न की घटना में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है. लूट, डकैती, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अपराधियों पर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं है.
पढ़ेंः युवती से दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 से सरकार के गठन के बाद से अब तक राज्य में अनुसूचित जनजाति के साथ अभी तक कुल 3,121 संगीन अपराधिक घटनाएं घटित हुई हैं. इनमें 300 गंभीर चोटें, 274 बलात्कार, 7 गंभीर क्षति के मामले अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुए हैं. वहीं 3, 121 मामले में अब तक 90 मामले लंबित है. इस प्रकार महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं.