बूंदी. राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत सोमवार को बूंदी के एक निजी रिसॉर्ट में जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया गया. जहां सभा को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि संगठन के पर्व से प्रारंभ हुए सदस्यता अभियान के तहत उसके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सब कार्यकर्ता अपनी पूरी शक्ति से और ऊर्जा से प्रयास करेंगे. उन्होंने ने सशक्त भारत के निर्माण करने के सपने को साकार करने के लिए एक मिस कॉल नंबर भी जारी किया. साथ ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में भाजपा का सदस्यत बनाने का आह्वान किया.
बूंदी में 122 नए सदस्यों को भाजपा के संगठन महामंत्री ने दिलाई शपथ
भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि भाजपा संगठन के विस्तार का आधार सदस्यता अभियान है. यह सदस्यता केवल चुनाव जीतने के लिए ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय पुननिर्माण का अभियान है. यह बात उन्होंने आज बूंदी दौरे पर एक सम्मेलन में कही और यहां करीब एक लाख सदस्य बीजेपी में जोड़ने का लक्ष्य बूंदी संगठन को दिया.
इस सम्मेलन में उन्होंने भाजपा सदस्यता के पोस्टर का विमोचन किया, साथ ही उन्होंने मंच से सदस्यता अभियान के साथ-साथ तीन कामों को भी करने का संकल्प दिलाया. हर बूथ स्तर पर स्वच्छता का काम हो, कम से कम पांच पौधे लगाकर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का काम और हर गांव में जल संरक्षण के विकल्पों को तलाशने का काम पार्टी कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया. सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सदस्यता अभियान की सफलता के मंत्र कार्यकर्ताओं को बताए और कहा कि अभियान को आगे बढ़ाना है. जिसमें कोई भी बूथ ना छूट पाए. वहीं, जिले के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया है.
वहीं इस सदस्यता अभियान में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्र शेखर ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए क्षेत्र के 122 नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई. जिसमें एससी-एसटी वर्ग व नए मतदाता के रूप में छात्र-छात्राएं व अधिवक्ता शामिल रहे. जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर, सेवानिवृत्त अधिकारी सहित कई अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे, जिन्हें संगठन महामंत्री द्वारा दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया गया. बूंदी जिले में एक लाख सदस्य बनाने की लक्ष्य पार्टी द्वारा दिया गया है.