राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः निकाय चुनाव 2021 की तैयारियों को लेकर बीजेपी की बैठक, दावेदारों ने सौंपा आवेदन पत्र

नगर निकाय चुनाव को लेकर शंखनाद हो गया है. बीजेपी वार्ड पार्षद के दावेदारों ने मंगलवार को होटल में हुई जिला स्तरीय बैठक में अपने आवेदन दिए हैं. बैठक में नगर निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए प्रभारी व जिला स्तर के पदाधिकारियों के बीच चर्चा हुई.

bjp meeting held in bundi, rajasthan body election 2021
बूंदी निकाय चुनाव 2021

By

Published : Jan 12, 2021, 2:13 PM IST

बूंदी. नगर निकाय चुनाव को लेकर शंखनाद हो गया है. बीजेपी वार्ड पार्षद के दावेदारों ने मंगलवार को होटल में हुई जिला स्तरीय बैठक में अपने आवेदन दिए हैं. बैठक में नगर निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए प्रभारी व जिला स्तर के पदाधिकारियों के बीच चर्चा हुई. यहां बूंदी नगर परिषद के प्रभारी, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, सह प्रभारी विवेक राजवंशी, बूंदी विधायक अशोक डोगरा, केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल व संगठन प्रभारी नरेश बंसल ने दावेदारों से बातचीत की.

बीजेपी वार्ड पार्षद के दावेदारों ने मंगलवार को होटल में हुई जिला स्तरीय बैठक में अपने आवेदन दिए हैं...

इस दौरान बूंदी नगर निकाय क्षेत्र के दावेदारों ने अपने आवेदन पत्र सौंपकर दावेदारी जताई है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग आवेदन करने के लिए पहुंचे हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए नगर परिषद के प्रभारी हीरालाल नागर, सह प्रभारी विवेक राजवंशी, विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल ने दावा किया कि बूंदी नगर परिषद सहित जितने भी जिले की नगर पालिकाएं हैं, वहां बीजेपी का बोर्ड बनने जा रहा है. हर इलाके में एक टीम भेजी जाएगी और वह टीम निर्धारित करेगी और टिकट जल्द ही वितरण किए जाएंगे.

पढ़ें:निकाय चुनाव: सीकर की 7 नगर पालिका के लिए नामांकन शुरू, 28 जनवरी को होगी 389 मतदान केंद्रों पर वोटिंग

प्रत्याशी चयन के लिए गठित चुनाव समन्वय समिति वार्डो में सामाजिक, जातिगत, पार्टीगत सहित विभिन्न दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर सर्वे रिपोर्ट तैयार करेगी. साथी ही, जिताऊ व टिकाऊ की कसौटी पर भी खरा उतरे इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा. बैठक को बूंदी विधायक अशोक डोगरा, केशोराय पाटन विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल, पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल, बूंदी चुनाव प्रभारी हीरालाल नागर, विवेक राजवंशी, केशोराय पाटन प्रभारी योगेन्द्र खिंची, जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने संबोधित किया. जिलाध्यक्ष छितर लाल राणा ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हर तरफ भाजपा का माहौल है. आवेदकों के उत्साह से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details