राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में बढ़ती चोरियों से बीजेपी में आक्रोश, प्रदर्शन कर की वारदातों पर लगाम लगाने की मांग - bundi latest news

बूंदी शहर में लगातार बढ़ती लूट और चोरी की वारदातों से आक्रोशित होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पीड़ितों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपराधियों पर लगाम लगाने की मांग की है.

bundi news, rajasthan news, बूंदी न्यूज, राजस्थान न्यूज
बूंदी शहर में बढ़ती चोरियों से बीजेपी में आक्रोश

By

Published : Apr 12, 2021, 9:41 PM IST

बूंदी.शहर में लगातार बढ़ती चोरी और लूट की वारदातों से आक्रोशित होकर भाजपा के कोटा संभाग प्रभारी गौरव शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जहां गौरव शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

बूंदी शहर में बढ़ती चोरियों से बीजेपी में आक्रोश

बूंदी जिला कलेक्टर को बाहर बुलाने की मांग को लेकर कार्यकर्ता के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं से समझाइश की लेकिन कार्यकर्ता जिला कलक्टर को बाहर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में वार्ता के बाद उपखण्ड अधिकारी को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा और बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाने की मांग की.

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सीताराम सैनी, कपड़ा एसोसिएशन के शक्ति तोषनीवाल, भाजपा के जिला प्रवक्ता मनीष पाटनी, हेमराज सैनी, 2 लाख रुपये की ठगी से पीड़ित सम्पत जैन, कलेक्टर के बाहर मोबाइल छीन जाने से पीड़ित रणजीत मेघवाल, प्रह्लाद मीणा, लोकेश मेघवाल, अभिषेक, पूजनप्रकाश, शिवराज माहेश्वरी, अन्य सेकड़ों लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट में उग्र प्रदर्शन किया.

पढ़ें:जयपुर एसीबी की कार्रवाई, 90 हजार की रिश्वत लेते AFO और उसका ड्राइवर गिरफ्तार

बीजेपी के अभियान के कोटा प्रभारी गौरव शर्मा ने बताया कि विगत 10 दिनों में बूंदी शहर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जिसपर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है. कभी जिला कलेक्ट्रेट के सामने, कभी घर के सामने आए दिन अपराधी लोगों को निशाना बना रहे हैं, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.

गौरव शर्मा ने बूंदी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बूंदी पुलिस अवैध बजरी की ट्रॉली और ट्रकों को पास कराने में लगी हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई करती है तो उनकी अवैध मंथली और बढ़ जाती है. उधर पुलिस का ध्यान इधर आम जनता की रक्षा कोई करने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई और अपराधियों पर लगाम नहीं लगाई गई तो भाजपा आने वाले दिनों में और प्रदर्शन करेगी. जिसकी जिम्मेदारी सरकार प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details