बूंदी. भाजपा की एक दिवसीय जिला स्तरीय संगठन चुनाव संरचना कार्यशाला मंगलवार को जैतसागर रोड स्थित निजी रिसोर्ट में संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महिपत सिंह हाड़ा ने की. कार्यशाला में अपेक्षित पदाधिकारियों को भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश दाधीच ने प्रशिक्षण दिया. दो चरणों में चली कार्यशाला में प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास रखने वाला संगठन है और चुनाव ही नहीं संगठन सोचने का एक हिस्सा है.
भाजपा के सदस्यता अभियान पर मुकेश दाधीच का बयान उन्होंने कहा कि बूथ संरचना सुदृढ़ होगी तो पार्टी मजबूत होगी. दाधीच ने बताया कि राजस्थान में लक्ष्य से 60 लाख अधिक कार्यकर्ता जुड़े हैं जो गौरव की बात है. सदस्य जितना भी शेष काम रहा हैं उसे पूरा करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं. प्राथमिक सदस्य अभियान के बाद सक्रीय सदस्य को पूरा करने को कहा है,'बनना है और बनाना' का नारा दिया है. उन्होंने मंडल एवं जिला स्तर पर होने वाले संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डाला.
पढ़ें: वसुंधरा राजे का बंगला खाली करवाने के सवाल पर बोले नेता प्रतिपक्ष, जब सरकार ही ढीली तो मैं क्या करूं
मंडल चुनाव के अधिकारी व सह अधिकारियों की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिले में पुनः निर्दोष संगठन स्थापित करना हमारी जिम्मेदारी है. इस दौरान अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष नरपत सिंह नेहरा ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र में विश्वास रखती है. लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली बीजेपी हिदुस्तान की नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. इस दौरान बूंदी में दिए गए लक्ष्य को किस किस मंडल एवं बूथ ने पूरा किया इसकी समीक्षा की गई.
पदाधिकारियों ने लक्ष्य को पूरा किया है. संगठन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान भगवान मलिक ,बाबू सिंह जादौन ,चुन्नीलाल चंदोलिया और ललिता नुवाल को प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. आपको बता दें कि इस बार बूंदी बीजेपी को एक लाख से अधिक नए सदस्य बनाने थे. उसको लेकर बूंदी बीजेपी ने काफी अभियान चलाएं और लक्ष्य के करीब बूंदी बीजेपी पहुंच गई है. उसी की समीक्षा आज प्रदेश संगठन की ओर से की गई और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.