बूंदी. जिले में जनवरी के माह में एशियन वाटर बर्ड सेन्सस के लिए पक्षियों की गणना की जा रही है. इसको लेकर जिले के बरधा बांध में अधिकारियों की देख-रेख में पर्यावरण प्रेमी एवं जीवविज्ञानी द्वारा पक्षियों की गणना की जा रही है.
उप वन संरक्षक ओम प्रकाश जांगिड़ और सहायक उप वन संरक्षक संजय शर्मा ने बताया कि एशियन वाटर बर्ड सेन्सस के लिए हो रही पक्षी गणना के तहत बूंदी के बरधा बांध में पर्यावरण प्रेमी विट्ठल सनाढ्य, जीवविज्ञानी प्रवीण कुमार, भरत कुमार, राहुल सोनी की ओर से पक्षियों की गणना की गई. जिसमें बरधा बांध में प्रवासी पक्षियों समेत कुल 52 प्रजातियों के पक्षी नजर आए.
इसे भी पढ़ें-राजस्थानः घटती संख्या पर जताई चिंता, कल 200 से अधिक देशों के बर्ड वॉचर एक साथ करेंगे पक्षी गणना
कईप्रवासी पक्षी आए नजर :पक्षी गणना के दौरान बरधा बांध पर 52 प्रजातियों के पक्षी देखे गए, जिसमें 9 सारस क्रेन, 60-70 फ्लेमिंगो, 10 पेलीकन, स्टोरक, गूज, स्पून बिल, लेसर विसलिंग डक, गल पक्षी यानी समुद्री पक्षी सहित कई प्रवासी पक्षी नजर आए. उप वन संरक्षक ओम प्रकाश जांगिड़ ने बताया कि पूरे एशिया में विदेशी परिंदों की गणना जनवरी माह तक संपन्न की जाती है. सर्दी के मौसम में जहां एक ओर पानी की उपलब्धता रहती है, तो वहीं प्रवासी पक्षी भी यहां आते हैं, जो बाद में गर्मी शुरू होने पर अपने मूल स्थान पर वापस लौट जाते हैं. पक्षियों की गणना के कार्य में वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रामकरण गुर्जर, सचिव देवराज गुर्जर, और रेंजर रूपाराम सहित कई लोगों का सहयोग रहा.