राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में बर्ड फ्लू की आशंका, चिकित्सा टीम ने लिए नमूने - bird flu in bundi

कोरोना का कहर अभी थमा नहीं की बर्ड फ्ल्यू की दस्तक ने सरकारी महकमों में दहशत पैदा कर दी है. इलाके के रघुनाथपूरा गांव में मुर्गी फार्म में पचास से अधिक मुर्गियों की अचानक मौत और अचेत मिले कौए की जांच के लिए मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय से चिकित्सा टीम गांव पहुंची. फिलहाल टीम ने मृत मुर्गियों का पोस्टमार्टम कर सैम्पल लिया है. जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा.

केशवरायपाटन की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में BIRD FLU की आंशका

By

Published : Jan 5, 2021, 10:53 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). कोरोना काल में राजस्थान में एक खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है. बर्ड फ्लू की वजह से राज्य में सैकड़ों कौओं की मौत हो चुकी है. जिसके बाद अधिकारियों ने बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.

केशवरायपाटन इलाके के रघुनाथपूरा गांव में भी मंगलवार को बर्ड फ्लू की आशंका पर बूंदी से चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुचीं. टीम ने यहां मरे मुर्गे-मुर्गियों के नमूने जांच के लिए प्राप्त किए.

बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में BIRD FLU की आंशका

गौरतलब है कि बीते रोज यहां ग्रामीणों को एक कौआ अचेत अवस्था में मिला था. साथ ही ओमप्रकाश मीणा के मुर्गी फार्म पर 15 मुर्गे, 25 मुर्गियां और 17 चूजों की मौत हुई है. ग्रामीणों को आशंका है कि इनकी मौत बर्ड फ्लू से हुई है.

पढ़ें-बूंदीः कोचिंग संचालक दो साल तक करता रहा नाबालिग छात्रा का यौन शोषण...मामला दर्ज

चिकित्सा टीम जिला पशु रोग निदान केंद्र प्रभारी पंकज गुप्ता, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव सिह्ना, कौशल गुप्ता, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक कन्हैयालाल गुप्ता टीम में शामिल रहे. टीम मृत ने पक्षियों का पोस्टमार्टम कर सैम्पल लिए है. जिन्हें जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई-सिक्योरिटी एनिमल डिसिजेज भोपाल भेजा जाएगा. इसके बाद बीमारी का खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details