बूंदी. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक महीने डिस्ट्रिक एनवायरनमेंट कमेटी और स्पेशल टास्क फोर्स की मीटिंग आयोजित की जाए. उन्होंने निर्देशित किया कि सभी नगर निकायों को डिस्पोजल साइट पर वेस्ट का डिस्पोजल कराना है.
उन्होंने डीएफओ को डिस्ट्रिक एनवायरनमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. उप वन संरक्षक को अगले सप्ताह तक कम से कम एक वेटलैंड का प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए नगर निगम कोटा से आयुक्त नगर परिषद बूंदी सम्पर्क कर बूंदी के संबंध में बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की जानकारी लेना सुनिश्चित करें.