राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत - बूंदी की खबर

बूंदी में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. मृत युवक अपने साले से मिलकर अपने घर लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

बूंदी में सड़क हादसा,  Road accident in Bundi,  सड़क हादसे में युवक की मौत,  Youth dies in road accident
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Jan 21, 2020, 3:23 PM IST

बूंदी.जिले के नैनवां उपखंड मे तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. नैनवां उपखंड में देई थाना क्षेत्र के लिलदा गांव के पास बाइक सवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में युवक की मौत

बूंदी जिले के नैनवां उपखंड मे देई थाना क्षेत्र के लिलदा गांव के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेण निवासी युवक लक्ष्मण जोगी 28 साल पुत्र शोजीलाल जगमुन्दा गांव में अपने साले से मिलकर वापस रेण लौट रहा था. रास्ते मे ही लीलदां गांव के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गया.

पढ़ेंः बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव, उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची ओर घायल युवक को देई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं देई थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं परिजनों की रीपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details