बूंदी.जिले के नैनवां उपखंड मे तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. नैनवां उपखंड में देई थाना क्षेत्र के लिलदा गांव के पास बाइक सवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
बूंदी जिले के नैनवां उपखंड मे देई थाना क्षेत्र के लिलदा गांव के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेण निवासी युवक लक्ष्मण जोगी 28 साल पुत्र शोजीलाल जगमुन्दा गांव में अपने साले से मिलकर वापस रेण लौट रहा था. रास्ते मे ही लीलदां गांव के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गया.