राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: केशवरायपाटन में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद - कापरेन राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय

बूंदी के कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर मंगलवार को एक कार और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, इस हादसे का पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

Bundi news, बूंदी समाचार
कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर

By

Published : Jun 30, 2020, 5:55 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी).जिले के कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर मंगलवार की दोपहर एक कार और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई. ये घटना हाईवे पर अड़ीला गांव के समीप इसार पेट्रोल पंप के सामने हुई. इस हादसे का पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर

बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय मोहनलाल मीणा बलकासा का रहने वाला था, जो गांव से कापरेन की ओर आ रहा था. इस दौरान पेट्रोल पंप पर जैसे ही उसने पेट्रोल भराने के लिए बाइक घुमाई तो पीछे से आ रही इको कार ने उसे टक्कर मार दी.

पढ़ें-बूंदी में आबकारी विभाग ने फिर निकाली शराब दुकानों की लॉटरी...जानें

इसके बाद कार चालक ही मृतक को कापरेन राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अलवर में भी तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मौत

अलवर के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामान्य चिकित्सालय में भिजवाया. जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, रविवार दोपहर को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details