केशवरायपाटन (बूंदी). देईखेड़ा क्षेत्र से होकर गुजर रहे कोटा दौसा मेगा हाईवे पर शनिवार देर शाम को एक बाइक सवार युवक की भैंसों के झुंड से जा टकराने से मौत हो गई.
जानकारी मुताबिक कोटा के रोडगंज गांव निवासी युवक सुरेंद्र केवट लॉकडाउन के चलते ससुराल झपायता में फंसा हुआ था. देर शाम को ही वह अपने गांव के लिए निकला. ससुराल से निकलते ही एक मिल से भी कम दूरी पर अचानक सड़क पर आए भैसों के झुंड से बाइक जा टकराई. जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया.