राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, चोर गिरोह का खुलासा...16 बाइक बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

बूंदी जिले की डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिससे 16 बाइक बरामद की हैं. आरोपी शादी समारोह, घर के बाहर सहित अन्य जगहों से बाइक को चुराकर सस्ते दामों बेचने का काम किया करते थे.

बूंदी पुलिस बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार,  बूंदी की ताजा खबरें,  बूंदी अपराध खबरें,  Bundi DST Team Action,  Bundi vehicle thief gang disclosed,  Bundi police arrested bike thief gang,  Latest Bundi news
बूंदी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया

By

Published : Jan 23, 2021, 10:27 PM IST

बूंदी. जिले की डीएसटी टीम ने शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 16 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी श्याम सुंदर विश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि घटित चोरी,नकबजनी की वारदातों के खुलासों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

बूंदी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया

बूंदी डीएसटी टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल के निर्देशन में उपअधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई के सुपर विजन में थाना प्रभारी हिंडोली मुकेश कुमार मीणा और जिला विशेष टीम ने सूचना पर नेशनल हाइवे 52 पर नाकेबंदी करवाई गई. नाकेबंदी के दौरान जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवराज सिंह की सूचना पर बूंदी की ओर से दो मोटर साईकिल पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिये. जिनको रोककर पूछताछ की तो उनके पास वाहन के कागजात नही होना बताया. संदिग्ध लगने पर गहनता से पूछताछ करने पर दोनों मोटरसाइकल चोरी की होना ज्ञात हुई.

मोटरसाइकिल के इंजन नम्बर चेचिस नंबर की राजकोप से जानकारी प्राप्त कर मोटरसाइकल एचएफ डीलक्स थाना हिंडोली के प्रकरण संख्या 23/21 व पेंशन प्रो हिंडोली के प्रकरण संख्या 501/20 में वांछित होने पर मुल्जिमान के कब्जे से जप्त करके उनको गिरफ्तार किया. मुल्जिमों से गहनता से पूछताछ करने पर जिला बूंदी के विभिन्न थाना क्षेत्रों कोतवाली,सदर,हिंडोली,व टोंक के देवली थाना क्षेत्रों से चुराई गई कुल 16 मोटरसाईकलें बरामाद की गई. सभी चार गिरफ्तार मुल्जिमो कपिल पुत्र मदनलाल जाति मीणा,उम्र 24 वर्ष निवासी बहादुरपुरा थाना सदर,रघुवीर पुत्र मूकट बिहारी उम्र 22 वर्ष निवासी माधोराजपुरा थाना के.पाटन, संतोष कुमार पुत्र शम्भू दयाल उम्र 38 वर्ष निवासी मोतीपुरा थाना देइ हाल गेट न.6 नैनवा रोड पुराना मातुन्दा रोड बून्दी,राकेश पुत्र धनराज जाति धोबी उम्र 22 वर्ष निवासी पुराना मातुन्दा रोड इंद्रा कॉलोनी थाना सदर से गहनता से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार शुदा मुलजिम कपिल मीणा ने पूछताछ में जिला भीलवाड़ा के जहाजपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात में भी शामिल होना स्वीकार किया है.

पढ़ें- पाली: अफीम तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों का वारदात का तरीका

पकड़े गये चारों चोर विभिन्न प्रकार के नशे के आदी है जिसके लिए रुपयों की आवश्यकता होने पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से किसी सरकारी कार्यालयों के बाहर,शादी विवाह समारोह स्थल के सामने से मास्टर चाबी की सहायता से वाहनों को चुराते थे. जिनकी ओरिजनल नंबर प्लेट को बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उनको उपयोग में लेते थे. कुछ मोटरसाईकलों का हुलिया बदलकर कम दामो में बेच देते थे. हिंडोली डीएसपी ने बताया कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पीसी रिमांड पर लिया जायेगा. इस दौरान कार्रवाई करने में जिला विशेष टीम से शिवराज सिंह, सत्येंद्र सिंह, पप्पूलाल, जोधराज, नेतराम, धर्मराज, मुकेश, उप निरीक्षक सूरजमल, ओमप्रकाश, मोहनलाल, गजानंद, गोपाल कुमार शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details