बूंदी. जिले की हिंडोली थाना पुलिस, रेवेन्यू और खनिज विभाग ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिससे बजरी माफिया में हड़कंप मच गया. ज्ञात रहे हिंडोली क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी परिवहन जारी है. जहां पुलिस भी समय समय पर अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
थाना प्रभारी मुकेश मीणा और एसडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि किशोरपुरा टोल प्लाजा के यहां 2 अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रेलर और उनको एस्कॉर्ट कर रही 2 कारों को जब्त किया है. वहीं, चतरगंज के यहां रघुनाथपुरा की तरफ से 7 अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर आ रहे थे. जिन पर संयुक्त कार्रवाई की गई. फिलहाल हिंडोली थाना पुलिस ने खनिज विभाग को सूचना दे दी है. अब आगे की कार्रवाई खनिज विभाग करेगा.