राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: भगवान आदिनाथ मारवाड़ा कॉलेज को मिला सरकारी कॉलेज का दर्जा - government college in nainwa

बूंदी जिले के नैनवां में भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा कॉलेज को सरकारी कॉलेज का दर्जा दे दिया गया है. यह कॉलेज सेल्फ फंडेड थी. जिसको पिछले काफी समय से सरकारी करने की मांग की जा रही थी. बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी. जिसपर शनिवार को सहायक शासन सचिव ने मुहर लगा दी.

bhagwan adinath marwara college,  government college,  government college in nainwa
भगवान आदिनाथ मारवाड़ा कॉलेज को मिला सरकारी कॉलेज का दर्जा

By

Published : Aug 2, 2020, 11:49 PM IST

नैनवां (बूंदी). जिले के नैनवां उपखंड में पिछले काफी समय से सरकारी कॉलेज की मांग की जा रही थी. जिसके बाद भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा कॉलेज को सरकारी कॉलेज का दर्जा दे दिया गया है. सरकारी कॉलेज के लिए छात्र संगठनों की तरफ से लगातार प्रदर्शन किए जा रहे थे. विधानसभा चुनावों में भी ये मुद्दा उठा था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भगवान आदिनाथ कॉलेज को सरकारी दर्जा देने की बात कही थी.

पढ़ें:गरीबी के आगे ऑनलाइन एजुकेशन ने टेके घुटने, गांवों में बच्चों के पास ना मोबाइल ना ही नेटवर्क

बजट सत्र में कांग्रेस नेता और राज्यमंत्री अशोक चांदना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने कॉलेज को सरकारी करने का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में इसकी घोषणा कर दी कि नैनवां के मारवाड़ा कॉलेज को सरकारी दर्जा मिलेगा. शनिवार को सहायक शासन सचिव ने मुख्यमंत्री की बजट में नैनवां कॉलेज को सरकारी करने की घोषणा पर मुहर लगा दी. इसके साथ ही प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी.

इस फैसले के बाद छात्रों ने जमकर आतिशबाजी की और सरकार का धन्यवाद दिया. नबील अंसारी जो छात्र नेता है उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से स्थानीय लोगों की और छात्रों की मांग भी थी और जरूरत भी कि एक नैनवां में सरकारी कॉलेज हो. जिसको सरकार ने पूरा कर दिया है. बता दें कि भगवान आदिनाथ जयराज कॉलेज सेल्फ फंडेड कॉलेज था. जिसको अब सरकारी कॉलेज का दर्जा प्राप्त हो गया है. छात्रों ने राज्यमंत्री अशोक चांदना का आभार प्रकट किया और मिठाईयां भी बांटी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details