केशवरायपाटन (बूंदी).कापरेन नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गठित जागरूकता दल द्वारा भाेजन के पैकेट वितरण का कार्यक्रम मंगलवार काे 13वें दिन भी जारी रहा. इस दाैरान पूर्व जिला प्रमुख और केशवरायपाटनविधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राकेश बाेयत भी यहां पहुंचे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से काेराेना वायरस संक्रमण के दाैरान अपनी सेवाएं दे रहे अधिकारियाें और कर्मचारियाें का उनके कार्यस्थल पर जाकर उनका सम्मान किया गया. इस दाैरान कापरेन थाना प्रभारी बुद्धिप्रकाश नामा, नगरपालिका के अधिषाशी अधिकारी नरेश राठाैड़, कस्बे के सभी समाचार पत्राें के संवाददाता और महामारी के नियंत्रण में अपनी सराहनीय सेवा दे रहे सभी सफाई कर्मचारियाें का सम्मान किया गया.
पढ़ें-गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट