राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत बैंकों की हड़ताल जारी, 25 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित - राष्ट्रव्यापी हड़ताल

बूंदी में बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू हो गई है. यहां पर लंबित वेतन समझौता लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे, जिसके चलते बूंदी जिले में करीब 25 करोड़ से अधिक कारोबार प्रभावित रहेगा.

bundi news, rajasthan news, bank strike
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत बैंकों की हड़ताल जारी

By

Published : Jan 31, 2020, 2:48 PM IST

बूंदी.यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के राष्ट्रीय आह्वान पर शुक्रवार और शनिवार को लंबित वेतन समझौता लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर बैंकों में हड़ताल शुरू हो गई है. ऐसे में 2 दिनों तक बैंक में लेनदेन की प्रक्रिया प्रभावित रहेगी. वहीं इस 2 दिन के दौरान जिले में करीब 25 करोड़ का कार्य भी प्रभावित रहेगा.

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत बैंकों की हड़ताल जारी

बता दें, कि यूनियन के उपाध्यक्ष अमर लाल मीणा ने बताया कि हड़ताल के तहत सभी बैंक कर्मचारी पुरानी धानमंडी इंदिरा मार्केट स्थित एसबीआई बैंक के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर केंद्र सरकार के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही मीणा ने बताया कि हमारी 9 सूत्री मांगे हैं, जिसमें एक नवंबर 2017 से लंबित वेतनमान समझौता लागू किया जाए, पांच दिवसीय बैंकिंग सेवा, विशेष भत्ते को मूल वेतन में शामिल, नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना साहित रिजर्व बैंक के समान पेंशन को अपडेट किया जाए.

पढ़ेंःभीलवाड़ा: 10 सूत्री मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी उतरे हड़ताल पर

शहर के पुरानी धानमंडी स्थित एसबीआई बैंक के बाद जिले के सभी बैंक कर्मचारी पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. यहां पर देखने में आया कि बैंक बंद होने के चलते रोजमर्रा के लेनदेन करने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details