राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में एसीबी का जन संवाद कार्यक्रम, लोगों को भ्रष्टाचार को लेकर किया जागरूक - बूंदी एसीबी का जागरूकता कार्यक्रम

बूंदी में एसीबी की ओर से लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुद्दों पर जागरूक करने को लेकर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जिले के लाखेरी- इंदरगढ़ में एसीबी के अधिकारियों ने लोगों को जनसंवाद कर उन्हें जागरूक किया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को विश्वास दिलाया कि जो भी भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत मिलेगी, उन पर तुरंत कार्रवाई करने का प्रयास किया जाएगा.

Bundi awareness program, Bundi ACB awareness program
बूंदी में एसीबी का जन संवाद कार्यक्रम

By

Published : Feb 15, 2021, 11:02 PM IST

बूंदी. एसीबी की ओर से इंदरगढ़ और लाखेरी में लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने को लेकर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बूंदी एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक तरुण कांत सोमानी ने बताया कि एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी के निर्देशानुसार लाखेरी और इन्दरगढ़ उपखण्ड एवं तहसील मुख्यालय पर आम जनता को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने के क्रम में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजन किए गए.

बूंदी में एसीबी का जन संवाद कार्यक्रम

जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय स्थानीय लोगों के साथ साथ व्यापार मंडल, टैक्सी एसोसिएशन, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, अधिवक्ता, जनप्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भ्रष्टाचार से संबंधित मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीण लोगों को जानकारी नहीं होने के कारण योजनाओं में भ्रष्टाचार पनप रहा है.

जनसंवाद कार्यक्रम में तरुण कांत सोमानी ने एसीबी की ओर से संचालित की जा रही हेल्प लाइन नम्बर 1064 और व्हाट्सएप नम्बर 9413502834 का प्रचार-प्रसार किया गया. वहीं आमजन से अपील की गई कि भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों के लिए कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सूचना दे सकता है. पीड़ित व्यक्ति का वैध कार्य एसीबी द्वारा विशेष प्राथमिकता दी जा कर करवाया जाएगा. एसीबी राजस्थान वर्तमान में राज्य कर्मचारियों के साथ केंद्रीय कर्मचारियों पर भी कार्रवाई के लिए अधिकृत हैं.

पढ़ें-जयपुर: मिशन 'सशक्त नारी सुरक्षित नारी' अभियान के तहत महिलाओं और बच्चियों को किया जागरूक

जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करना तथा इसी भी हेल्पलाइन का प्रचार प्रसार करना रहा है. उप अधीक्षक तरुण कान्त सोमानी ने बताया कि एसीबी बूंदी द्वारा शीघ्र ही जिले के अन्य तहसील और उपखंड स्तर पर इस तरह के जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने का आयोजन प्रस्तावित है. बता दें कि बूंदी एसीबी द्वारा लंबे समय से लोगों को जन संवाद कार्यक्रम के तहत जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के निर्देशन में कोरोना वाॅरियर्स को वैक्सीन की पहली डोज देने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद अब कोरोना वाॅरियर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज देने के कार्य सोमवार से जिले भर में शुरू हो गया है. उल्लेखनीय है कि जिले में 16 जनवरी को कोरोना की पहली डोज दी गई थी.

जिला अस्पताल बूंदी, सीएचसी हिण्डोली व तालेडा में दूसरी डोज के लिए सत्र निर्धारित किए गए थे. जहां हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेन्द्र त्रिपाठी ने अपील करते हुए कहा है कि 16 फरवरी के बाद से जिनको भी फर्स्ट डोज लगा है. वे आवश्यक रूप से टीकाकरण करवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details