बूंदी. जिले के मेज नदी में हुए हादसे में 24 लोगों की मौत पर केंद्र सरकार ने भी परिजनों को आर्थिक सहायता दी है. यहां पर प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के आश्रितों को दो ₹2-2 लाख और घायलों को ₹50-50 हजार की राशि दी गई है. यहां पर लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता मृतकों के परिवार जन से मिले और उन्हें राशि भेंट की. इस दौरान उन्हें आश्वासन दिलाया कि केंद्र सरकार उनके साथ है.
जिले के लाखेरी इलाके में 26 फरवरी को बस हादसे में 24 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस पर राज्य सरकार ने पहले मृतकों के परिजनों को दो ₹2-2 लाख देने की घोषणा की थी. फिर बढ़ाकर उन्हें 5 लाख कर दिया गया था, फिर भी लगातार विपक्ष राशि को बढ़ाने की मांग कर रहा है.
ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से ₹2-2 लाख की राशि देने की घोषणा की गई है. साथ ही घायलों को 50-50 हजार की राशि जारी की गई है. यहां पर लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता मृतकों के आश्रितों से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों को यह जानकारी दी और परिजनों का ढाढस भी बढ़ाया.