बूंदी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 17 नवंबर को प्रस्तावित जिले के ठीकरदा ग्राम के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. आज रविवार को जिला कलेक्टर रेणु जयपाल, एसपी जय यादव ने ठीकरदा में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम यहां प्रशासन गांव के संग शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आ सकते हैं. सीएम के कई शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम की भी तैयारी है.
सीएम के संभावित दौरे को लेकर जिला कलेक्टर रेणु जय पाल, एसपी जय यादव, हिंडोली उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों ने ठीकरदा पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हिंडोली एसडीएम ने बताया कि दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा ले लिया गया है. हालांकि सीएम के दौरे को लेकर अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पा रही है. गौरतलब है कि गहलोत 17 नवंबर को ही इटावा उपखण्ड के जोरावरपुरा शिविर का भी जायजा ले सकते हैं.