राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ashok Chandna Hindoli Visit: 'ऐसा कोई इलाका नहीं जहां विकास ने दस्तक नहीं दी' - Ashok Chandna on Hindoli tour

खेल और सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना हिंडोली क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर आए. उन्होंने अकलोर गांव में भगवान देवनारायण मंदिर में पूर्णाहुति कार्यक्रम में की शिरकत. इस दौरान चांदना ने कहा कि नैनवा हिंडोली क्षेत्र में नहीं आने दी जाएगी विकास की कोई कमी.

Ashok Chandna Hindoli Visit
Ashok Chandna Hindoli Visit

By

Published : Jan 19, 2022, 10:01 PM IST

बूंदी.खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना (Minister of State for Sports Ashok Chandna) बुधवार को अपने हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय दोरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने अकलोर गांव में भगवान देवनारायण मंदिर में पूर्णाहुति कार्यक्रम में की शिरकत की.

गिनवाए 3 साल के काम

खेल और सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली सभी क्षेत्रों में भरपूर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. चांदना ने बुधवार को चतरगंज के समीप अकलोर गांव में देवनारायण मंदिर में पूर्णाहूति कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन साल में हिण्डोली-नैनवां में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, विद्युत के क्षेत्र में भरपूर कार्य स्वीकृत करवाकर इनको शुरू करवा दिया है. आने वाले समय में इन कार्यों के पूर्ण होने पर क्षेत्र की जनता को इनका लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें - Ashok Chandna on Hindoli Visit: अब छोटे गांव-मजरों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का होगा काम, सड़क का किया शिलान्यास

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 5 नए कॉलेज खोल कर युवाओं के लिए उच्च शिक्षा का प्रबंध किया गया है. सड़कों के विकास के मामले में भी यह क्षेत्र पीछे नहीं है. हर तरह तरफ सड़कों को जाल बिछाया जा रहा है, इनसे आमजन को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी. आने वाले दिनों में छोटे छोटे गांव और मजरों को सड़कों से जोड़ा जाएगा. साथ ही क्षेत्र के किसानों की पीड़ा को समझते हुए सर्दी के मौसम में दिन में बिजली आपूर्ति की सुविधा देकर राहत दी गई है. इसके अलावा किसान को उपज बेचने के लिए हिण्डोेली में कृषि मण्डी का निर्माण करवाकर बड़ी राहत दी है.

एक हजार करोड़ की चम्बल पेयजल परियोजना का काम शुरू हो गया है, जिससे क्षेत्र की पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ऐसा कोई इलाका ऐसा नहीं है, जहां विकास ने दस्तक नहीं दी हो. कार्यक्रम में खेल राज्यमंत्री ने मंदिर ट्रस्ट की ओर से सामुदायिक भवन की मांग पर मौके पर ही ट्रस्ट के पदाधिकारियों को भवन हेतु स्वीकृति पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सामुदायिक भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details