राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट पर बोली बूंदी की जनता, पर्यटन क्षेत्र के लिए बजट में हो विशेष पैकेज की घोषणा - राजस्थान न्यूज

20 फरवरी को राजस्थान का बजट आने वाला है, लेकिन इस बजट में बूंदी को सरकार क्या कुछ दे पाएगी यह देखना होगा. बूंदी की जनता ने पर्यटन क्षेत्र में विशेष पैकेज देने सहित विभिन्न घोषणाओं की उम्मीद जगाई है.

बूंदी न्यूज, rajasthan news, budget 2020
बजट पर बोली बूंदी की जनता

By

Published : Feb 19, 2020, 7:05 PM IST

बूंदी.राजस्थान की गहलोत सरकार 20 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश करने जा रही है. बजट में क्या कुछ राजस्थान के लिए होगा इसका पिटारा कल ही खुल पाएगा, लेकिन बूंदी के लोगों को भी इस बजट से काफी आस है और उन्होंने कई उम्मीदे इस बजट के आश्ररे जगाई रखी है.

बजट पर बोली बूंदी की जनता

बूंदी की बात की जाए तो यहां सबसे ज्यादा पर्यटन स्थल है. लेकिन इन पर्यटक स्थलों की देखरेख करने के लिए कोई सार्थक कदम अब तक नहीं उठाए गए हैं. दरअसल, बूंदी को पर्यटन क्षेत्र विरासत में मिली है और आज बदहाली के आंसू बहा रहे हैं.

पढ़ेंःराजस्थान बजट 2020 : मुख्यमंत्री ने दिया बजट को अंतिम रूप, कल खुलेगा 'पिटारा'

बता दें, कि बूंदी का बालचंद पाड़ा इलाका एक ऐसा इलाका है, जहां सबसे ज्यादा पर्यटक स्थल है और यहां पर पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाएं भी सही से नहीं मिल पा रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है, कि इस बजट में सरकार बूंदी को एक विशेष पैकेज दे ताकि बूंदी की सड़के, शौचालय, साफ सफाई और यहां पर पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधा मुहैया करवाई जा सके. अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को विधानसभा में बजट के लिए अपने पिटारे को खोलेंगे देखना होगा कि बूंदी को पर्यटन क्षेत्र में क्या कुछ नया मिलने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details