केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के गेंडोली थाना इलाके के रायथल गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजना जैन कोरोना की स्क्रीनिंग का काम कर रही थी. इस दौरान अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर अंजना को उसके पति रायथल से लेकर बूंदी जिला अस्पताल पहुंचे.
ड्यूटी पर हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत जहां पर आईसीयू वार्ड में उन्हें भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उन्होंने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गेंडोली थाना पुलिस ने मृतक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजना जैन के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इंटों से भरे ट्रक के नीचे दबने से श्रमिक की मौत
लाखेरी थाना क्षेत्र में बूंदी रोड पर स्थित ईट भट्ठे पर ईटों से भरे ट्रक के टायर के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई. जानकारी मुताबिक लाखेरी निवासी श्रमिक दुर्गा शंकर बैरवा आयु 25 वर्ष सुभाष नगर चौराहे के समीप बूंदी रोड पर स्थित ईंट भट्ठे पर ईंटे भरने और खाली करने का कार्य करता था. मंगलवार सुबह भी रोज की तरह भट्टे पर गया था.
पढ़ें:Special: लॉकडाउन में महिलाओं की सेनेटरी पैड की समस्या को दूर कर रही टीम 'पैडमैन'
जहां ईंटो का ट्रक लोड करवाने के दौरान ट्रक की चपेट में आ गया. जिसे तुरंत राजकीय समुदायिक चिकित्सालय लाखेरी लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.