बूंदी. पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. हाड़ौती क्षेत्र कोरोना वायरस की चपेट में अभी तक नहीं आया है और प्रशासन के प्रयास सभी सफल रहे हैं. प्रशासन ने कोई ऐसी चूक नहीं छोड़ी है जिससे कोरोना वायरस हाड़ौती क्षेत्र में प्रवेश कर सके.
बूंदी जिला प्रशासन ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को काटने के लिए वाहनों की और मैकेनिकों को अनुमति प्रदान की है. बूंदी जिले में कहीं पर भी किसानों के वाहनों को रोका नहीं जाएगा. साथ में कृषि उपकरणों के मैकेनिकों को भी दुकान खोलने की अनुमति दी है.
बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का मानना है कि 16 अप्रैल को राज्य सरकार एक आदेश जारी कर सकती है. जिसमें किसानों को मंडी जाना नहीं पड़ेगा और उनकी खेत पर ही संबंधित व्यापारी या सरकारी सिस्टम के माध्यम से उन की फसल को तय दर पर खरीदने की योजना भी तैयार की जा रही है. संभवत 16 मार्च से ऐसे आदेश जारी हो जाएंगे. इससे किसानों को काफी राहत भी मिलेगी.