बूंदी. जिले के सथूर चुंगी नाके पर सेल्समैन की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. जहां पर शराब की दुकान पर चोरी की नीयत से अज्ञात चोरों ने हमला बोला और सेल्समैन की हत्या कर दी और उसके शव को पास में स्थित एक नाले में फेंक दिया. जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारी को दी. जहां पर सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा और पुलिस उप अधीक्षक मनोज शर्मा सहित मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और मामले में साक्ष्य जुटाए. बताया जाता है कि रामनिवास गुर्जर की यह दुकान थी और जिस में सेल्समैन का काम मृतक रघुवीर सिंह करता था. जो देसी शराब की दुकान पर ही रात्रि को सोता था. बीती देर रात चोरों ने शराब के ठेके पर धावा बोला. इस दौरान चोरों ने सेल्समैन की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी और शराब की कुछ पेटियां चुरा कर ले गए.