बूंदी. जिले में बीती रात से नमाना क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के बाद क्षेत्र के तीन मार्गों की पुलिया के ऊपर पानी चढ़ने से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. नमाना बूंदी मार्ग पर स्थित करजूना गांव में निकल रही मांगली नदी पर बनी पुलिया पर 2 फीट पानी आने से मार्ग पिछले 2 घंटों से बंद है जिसके चलते लोगों को नमाना रोड होकर निकलना पड़ रहा है.
बूंदी जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग बाधित
बूंदी जिले में बारिश का दौर जारी है. यहां तेज बारिश के कारण नदी नाले और खाल उफान पर आ गए हैं. जिले की आधा दर्जन नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे कई नदी की पुलिया पर चादर चलने से मार्ग बाधित हो गए है. इस बारिश से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हुआ है. धान की फसल को नया जीवन मिला है तो आमजन के जीवन की रफ्तार धीमी हो गयी है.
बूंदी जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर,कई मार्ग बाधित
वहीं नमाना-बरूंधन मार्ग पर बह रही घोड़ा पछाड़ नदी पर बनी पुलिया के ऊपर 2 फीट पानी आने से पिछले 3 घंटों से आवागमन बंद है. वहीं नमाना श्यामू मार्ग पर स्थित पुलिया पर भी सुबह 10बजे से ही पानी चल रहा है जिसके चलते 5 गांवों का संपर्क नमाना मुख्यालय से टूट गया है. क्षेत्र में लगातार बरसात होने से नदी-नाले उफान पर हैं.इतने बड़े खतरे के बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. बारिश में अभी तक कोई हादसे की खबर नहीं आई है.