बूंदी. पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. WHO ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है. राजस्थान सरकार ने भी एहतियातन तौर पर 31 मार्च तक स्कूल और मॉल सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सभी एक्टिविटी बंद कर दी है. इस आदेश की क्रियान्वित करने को लेकर सभी जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक में सभी सामाजिक संगठनों और धर्म प्रमुखों को शामिल किया जा रहा है, जिससे इनके माध्यम से जागरुकता फैले.
बूंदी में भी जिला कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार और एसपी शिवराज मीणा मौजूद रहे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए बैठक में मौजूद सभी लोगों को खास बातें बताई . बैठक में पारंपरिक कार्यक्रमों को जारी रखने की लोगों ने मांग उठाई. इस पर अधिकारियों ने कहा कि पारंपरिक गतिविधियों को जारी रखें, लेकिन जहां पर भीड़भाड़ ज्यादा होती है, उन कार्यक्रमों को नहीं होने दें.
साथ ही उन्होंने सभी धर्म प्रमुखों से कहा है कि अपने आयोजनों के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव के लिए लोगों को जागरुक करते रहें. बैठक में मास्क और सैनिटाइजर की हो रही अवैध बिक्री को लेकर भी रोक की बात सामने आई. इस पर कलेक्टर ने अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं कि वो ऐसी दुकानों पर तत्काल कार्रवाई करें और तय सीमा दर पर ही लोगों को उपलब्ध करवाएं.