बूंदी.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परिणाम जारी कर दिया है. जिले में आदित्य मूंदड़ा ने सर्वाधिक अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं CBSE 10th के परिणाम में लड़कियां भी पीछे नहीं रही है. परीक्षा परिणाम आने के बाद सभी छात्र खुश नजर आए. बूंदी के छात्र-छात्राओं ने इस परिणाम में अपना परचम लहराया है. जिले के आदित्य मूंदड़ा ने 97.4% अंक लाकर जिले में टॉप किया है.
वहीं छात्रा श्रेया शर्मा ने 95.02%, समीक्षा कोठारी ने 94.03% अंक हासिल कर जिले में टॉप टेन में अपना स्थान बनाया. ईटीवी भारत ने टॉपर समीक्षा कोठारी से बातचीत की. समीक्षा ने बताया कि बूंदी में टॉप टेन टॉपर्स में शामिल होकर बड़ा अच्छा लग रहा है. समीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा है कि नियमित पढ़ाई करने के कारण उसको सफलता हासिल हुई है.
पढ़ें:पढ़ाई पर ब्लाइंडनेस को नहीं होने दिया हावी, 96 प्रतिशत अंकों के साथ लाया जिले में दूसरा स्थान