बूंदी.अपने बड़बोलेपन से सोशल मीडिया में बयान जारी कर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी स्वयं के विरुद्ध स्वतंत्रता सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू और उनके परिवार की महिलाओं की आलोचना पर राजस्थान में एफआइआर दर्ज होने के बाद बैकफुट पर आ गई हैं.
नेहरू परिवार पर बयान से बैकफुट पर आई अभिनेत्री पायल रोहतगी बता दें कि कुछ दिन पहले स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू की धर्मपत्नी कमला नेहरु, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चरित्र पर फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जोर शोर से बयान जारी कर सवाल उठाने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी अब खुद वीडियो जारी कर गलती होने पर माफी मांगने की बातें करने लगी हैं.
पढ़ेंःबूंदी में कॉलेज की जमीन बीजेपी दफ्तर का निर्माण, छात्रों पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन
बिग बॉस फेम पायल रोहतगी ने स्वयं के विरुद्ध युवा चर्मेश शर्मा द्वारा दर्ज करवायी गई एफआईआर पर वीडियो बयान जारी कर कहा कि मेरे खिलाफ बहुत सी बातें की जा रही हैं क्योंकि राजस्थान में मेरे विरुद्ध मोतीलाल नेहरू परिवार पर बयान के मामले में एफआइआर दर्ज हुई है. अपने हाल ही में जारी बयान में आरोपी अभिनेत्री पायल रोहतगी ने खुद माना कि उन्होंने मोतीलाल नेहरू के परिवार के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंफॉरमेशन डाली थी.
चर्मेश से अभिनेत्री का आग्रह....मुझे छोड़ो, सोर्स के खिलाफ दर्ज करवाओ एफआईआर
अपने विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने के बाद वीडियो पर बयान जारी कर अभिनेत्री पायल रोहतगी ने एफआईआर दर्ज करवाने वाले युवा चर्मेश शर्मा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी मोतीलाल नेहरू के परिवार के बारे में की गई टिप्पणी किसी अन्य सोर्स पर आधारित है. इसलिए आप मेरे खिलाफ नहीं सोर्स के खिलाफ एफआईआर करवाएं.
पहले मोतीलाल, अब मोतीलाल जी
दरअसल, कुछ दिनों पहले मोतीलाल नेहरू और उनके परिवार की महिलाओं पर आरोप लगाने वाली और बार-बार नाम लेकर संबोधित करने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी अब अपने नए वीडियो में घबराहट में दिख रही हैं. वह अब मोतीलाल नेहरू को मोतीलाल जी भी कहते हुए नजर आ रही हैं. इससे पता चलता है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद कानूनी कार्रवाई के डर से अभिनेत्री पायल रोहतगी किस कदर दबाव में हैं.
बता दें की 2 अक्टूबर को अदाकारा बॉलीवुड से जुड़ी फिल्म अभिनेत्री बिग बॉस फेम पायल रोहतगी एक पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिस पर चर्मेश शर्मा की शिकायत पर आईटी एक्ट 66 और 67 में बूंदी के सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फिलहाल सदर थाना पुलिस की मामले में जांच जारी है.