बूंदी. सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर विवादों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को आखिरकार जमानत मिली गई. कोर्ट ने पायल रोहतगी पर 25- 25 हजार का आर्थिक दंड लगाया है. साथ ही 50 हजार का मुचलका भरने के बाद पायल को बूंदी कोर्ट ने जमानत दी है.
पायल रोहतगी के वकील भूपेंद्र सक्सेना की ओर से बूंदी के अपर जिला सेशन न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी लगाई गई थी. जिस पर दो बार सुनवाई हुई और दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की गईं. वहीं, दोपहर बाद हुई सुनवाई में न्यायाधीश की ओर से बयान का वीडियो भी सुना गया और बयान के पेनड्राइव को कोर्ट ने सीज कर दिया.
साथ ही सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट में लोगों की भारी भीड़ जमा रही. ऐसे में न्यायाधीश की ओर से फैसले को सुरक्षित रखा गया और सुनवाई के आधे घंटे बाद कोर्ट ने फिर से दोनों पक्षों के वकीलों को बुलाया और पायल रोहतगी को जमानत दे दी. फिलहाल, बूंदी के कोर्ट में पायल रोहतगी की जमानत अर्जी पर ऑर्डर साइन हो रहे हैं. कोर्ट ने किन कारणों को जमानत के आधार माने हैं यह तो कोर्ट ऑर्डर में ही सामने आएगा.