राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतिबंधित दवा को लेकर नार्कोटिक विभाग और छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई, बूंदी के फर्म संचालक को किया गिरफ्तार - प्रतिबंधित दवा बेचने के खिलाफ

नारकोटिक्स विभाग और छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से प्रतिबंधित दवा बेचने के खिलाफ बूंदी की एक मेडिकल फर्म पर कार्रवाई की गई है. टीम ने फर्म संचालक को गिरफ्तार किया है.

Action of Narcotic Department
Action of Narcotic Department

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2024, 10:03 PM IST

बूंदी.केंद्र सरकार की ओर से प्रतिबंधित दवा को बेचने के खिलाफ नारकोटिक्स विभाग की टीम ने बूंदी में कार्रवाई करते हुए एक फर्म के संचालक को गिरफ्तार किया है. नारकोटिक्स के अधिकारी और छत्तीसगढ़ पुलिस पिछले दो दिनों से शहर में कार्रवाई को अंजाम दे रही थी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बूंदी के एक फर्म संचालक से पूछताछ की और उसके बाद उसे गिरफ्तार किया. ड्रग कंट्रोल अधिकारी बूंदी रोहिताश नागर ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग और छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से बूंदी की एक मेडिकल फर्म पर कार्रवाई की गई है.

सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि नारकोटिक विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है. छत्तीसगढ़ से आई पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करके ले गई है. आगे की कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग और छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी. वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध कोडीन दवाओं का बड़ा स्टॉक बरामद हुआ था, जिसमें पूछताछ के दौरान पता चला कि यह दवाई बूंदी की एक फर्म की ओर से भेजी गई थी. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद बूंदी आकर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें. ओएलएक्स से ठगी करने वाले 8 ठग गिरफ्तार, 17 मोबाइल बरामद

ज्यादा डोज से नशे का आदी हो सकते हैं : चिकित्सकों का कहना है कि कोडीन खांसी की दवा के रूप में काम करता है. इसे चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं लेना चाहिए. यह दवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है और इसके अधिक सेवन से मरीज या व्यक्ति नशे का आदी हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details