बूंदी. कोतवाली थाना पुलिस को रेलवे में नौकरी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी कुंवरपाल सिंह उर्फ केपीसिंह पुत्र ठाकुर दास को गिरफ्तार किया है.
यह था पूरा मामला: कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि 18 नवंबर, 2022 को फरियादी दिनेश शर्मा ने इस्तगासा पेश किया था. जिसमें बताया था कि दिसम्बर 2019 के प्रथम सप्ताह में कुंवर पाल ने फरियादियों से कहा था कि वह उनके लड़कों की रेलवे में सरकारी नौकरी लगवा देगा. उसकी कोटा रेलवे के बड़े अधिकारी शिव सिंह राणा से अच्छी जान पहचान है. रेलवे में एक सीधी भर्ती आने वाली है, जिसमें शिव सिंह राणा ही नौकरी पर लेंगे. उसने दावा किया था अब वह 10-15 युवाओं को राणा के माध्यम से रेलवे में नौकरी लगवा चुका है. उसने फरियादियों की मुलाकात शिव सिंह राणा से बूंदी में करवा दी.
पढ़ें:झुंझुनू : रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लाखों ठगे, आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल गिरफ्तार
दोनों मुलजिमों ने फरियादियों से नौकरी लगाने के नाम पर 1 से 8 लाख रुपए तक की डिमांड की. इसके एक दो दिन बाद फरयादियों ने दोनों आरोपियों को बच्चों के दस्तावेज और 13 लाख रुपए दिए. इसके बाद पीड़ितों ने कई बार आरोपी से सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया. शिव सिंह राणा के बारे में पता चला कि वे रिटायर हो चुके हैं और कोटा छोड़ कहीं और चले गए हैं. इसके बाद कुंवर पाल सिंह ने नौकरी के नाम पर लिए पैसे देने से इनकार कर दिया.