राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 13 लाख की धोखाधड़ी कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक और आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

accused of Railway job fraud arrested
रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 13 लाख की धोखाधड़ी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 6:16 PM IST

बूंदी. कोतवाली थाना पुलिस को रेलवे में नौकरी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी कुंवरपाल सिंह उर्फ केपीसिंह पुत्र ठाकुर दास को गिरफ्तार किया है.

यह था पूरा मामला: कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि 18 नवंबर, 2022 को फरियादी दिनेश शर्मा ने इस्तगासा पेश किया था. जिसमें बताया था कि दिसम्बर 2019 के प्रथम सप्ताह में कुंवर पाल ने फरियादियों से कहा था कि वह उनके लड़कों की रेलवे में सरकारी नौकरी लगवा देगा. उसकी कोटा रेलवे के बड़े अधिकारी शिव सिंह राणा से अच्छी जान पहचान है. रेलवे में एक सीधी भर्ती आने वाली है, जिसमें शिव सिंह राणा ही नौकरी पर लेंगे. उसने दावा किया था अब वह 10-15 युवाओं को राणा के माध्यम से रेलवे में नौकरी लगवा चुका है. उसने फरियादियों की मुलाकात शिव सिंह राणा से बूंदी में करवा दी.

पढ़ें:झुंझुनू : रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लाखों ठगे, आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल गिरफ्तार

दोनों मुलजिमों ने फरियादियों से नौकरी लगाने के नाम पर 1 से 8 लाख रुपए तक की डिमांड की. इसके एक दो दिन बाद फरयादियों ने दोनों आरोपियों को बच्चों के दस्तावेज और 13 लाख रुपए दिए. इसके बाद पीड़ितों ने कई बार आरोपी से सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया. शिव सिंह राणा के बारे में पता चला कि वे रिटायर हो चुके हैं और कोटा छोड़ कहीं और चले गए हैं. इसके बाद कुंवर पाल सिंह ने नौकरी के नाम पर लिए पैसे देने से इनकार कर दिया.

पढ़ें:रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 15 लाख, आरोपी गिरफ्तार

ऐसे पहुंचे मुलजिम तक:मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. आरोपी कुंवरपाल शातिर व चालक होने के चलते एक वर्ष से पुलिस को चकमा दे रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस टीम कई बार दबिश दे चुकी थी. अंत में पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. आरोपी कंवर पाल सिंह के खिलाफ कोटा के बोरखेड़ा व उदई थाना सवाई माधोपुर में भी 420, 120 बी आईपीसी व 4/6 परीक्षा अधिनियम में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.

पढ़ें:धौलपुर: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

दूसरे आरोपी की तलाश जारी: कोतवाली पुलिस धोखाधड़ी के मामले में दूसरे आरोपी शिव सिंह राणा की भी तलाश कर रही है, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details