बूंदी.जिले के दबलाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर गहने लूट का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बकरियां खरीदने के बहाने घर में घुसा और चाकू की नोक पर बुजुर्ग महिला से लूट का प्रयास किया, लेकिन महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए और आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद महिला ने पुलिस थाने में पहुंचकर नामजद मामला दर्ज करवाया था.
दबलाना एसएचओ मुकेश कुमार यादव ने बताया कि 29 दिसंबर को बूंदी का गोठड़ा निवासी बुजुर्ग महिला जगन्नाथी बाई ने मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह के समय खाना खा रही थी, तभी धोवड़ा निवासी ईनाम मोहम्मद आया और बकरियां खरीदने की बाते करने लगा. उसने मना किया तो आरोपी बुजुर्ग महिला को चाकू की नोक पर धमकाने लगा. आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और गर्दन भी मरोड़ी. इसके बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी महिला मौके पर पहुंची, जिसे देख आरोपी भाग गया.