केशवरायपाटन (बूंदी).शहर के मात्रा रोड पर किराना व्यापारी के यहां से नोटों से भरा बैग उठाकर ले जाने के आरोपी कच्ची बस्ती निवासी अलादीन को पुलिस ने वारदात के चौथे दिन गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि शहर में व्यापारियों के साथ बढ़ती चोरी और नकबजनी की वारदातों को लेकर व्यापारिक संगठनों ने गुरुवार को बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
व्यापारियों के रोष को देखते हुए एसपी शिवराज मीणा के निर्देश पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मूकबधिर होने से उसे प्रशिक्षक के पास ले जाकर वारदात का खुलासा करवाया. पुलिस ने आरोपी से बैग और 14 हजार 400 रुपए नगदी बरामद कर लिया है. वहीं देर शाम को पुलिस थाने में व्यापारिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों की बैठक कर पुलिस कार्रवाई का विश्वास दिलवाया गया.
पढ़ें:अलवर: मदद के लिए आई महिला के साथ सब इंस्पेक्टर ने पुलिस स्टेशन में किया दुष्कर्म