राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : बजरी के ट्रक की एंट्री करवाने की एवज में 6 हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल ट्रैप, ACB की कार्रवाई - कांस्टेबल को किया ट्रेप

बूंदी एसीबी ने हिंडोली थाना पुलिस के कांस्टेबल सुरेंद्र जाट और एक दलाल को बजरी से भरे हुए ट्रक की एंट्री करवाने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. टीम ने 6000 की रिश्वत लेते हुए इन दोनों को एक ढाबे पर गिरफ्तार किया है.

bundi news, rajasthan news, acb action
बूंदी में एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Feb 16, 2020, 11:56 PM IST

बूंदी. जिले में रविवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हिंडोली थाना पुलिस के कांस्टेबल सुरेंद्र जाट को 6000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ में दलाल देवीलाल को भी गिरफ्तार किया गया है.

बूंदी में एसीबी की कार्रवाई

दरअसल, पुलिसकर्मी सुरेंद्र जाट हिंडोली इलाके से बजरी के ट्रक को एंट्री पास करवाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था और दलाल के मार्फत रिश्वत ले रहा था. जिसकी सूचना पर बूंदी की एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की है. बता दें, कि बूंदी एसीबी ने दबिश देकर रंगे हाथों कांस्टेबल और दलाल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर दोनों को एसीबी हिंडोली थाना लेकर गई. जहां उन दोनों की कागजी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही एसीबी आरोपी कांस्टेबल और दलाल से पूछताछ कर रही है.

पढ़ेंः SMS अस्पताल ने दूसरा हार्ट ट्रांसप्लांट कर फिर रचा इतिहास, 11 घंटे तक चला ऑपरेशन

उधर कार्रवाई से हिंडोली थाने में हड़कंप मच गया. लगातार हिंडोली थाने की शिकायतें बूंदी एसीबी को मिल रही थी. शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए हिंडोली पुलिस के जवान और दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हिंडोली और बसोली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 13 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी से भरे हुए पकड़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details