बूंदी.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी की टीम ने शुक्रवार को केशोरायपाटन में कार्रवाई करते हुए मंडी सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) को लाइसेंस जारी करने की एवज में रिश्वत राशि ले रहा था.
आरोपी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लाइसेंस जारी करने की एवज में मांगी थी. हालांकि सत्यापन के दौरान 25 हजार रुपए लेने पर सहमति जता दी थी. एसीबी ने शुक्रवार को रिश्वत की राशि लेते हुए ट्रैप किया है. रिश्वत की राशि भी एसीबी ने बरामद की है, इसके बाद मौके पर कार्रवाई जारी है. बूंदी एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि झालीजी का बराना केशोरायपाटन निवासी निर्दोष पालीवाल ने फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन का लाइसेंस लेने के लिए मंडी सचिव कार्यालय में आवेदन किया था.
पढ़ेंः Jaipur ACB action in Sambhar: 15000 की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, नामांतरण खोलने की एवज में ली थी घूस
इस संबंध में काफी समय से निर्दोष पालीवाल को चक्कर कटवाए जा रहे थे. जब उसने इस संबंध में मंडी सचिव नरेंद्र कुमार सोनी से बात की, तब उन्होंने लाइसेंस जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग कर दी. इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को निर्दोष पालीवाल ने कर दी. इस संबंध में एसीबी की टीम ने परिवादी निर्दोष पालीवाल की शिकायत का सत्यापन करवाया. जिसमें रिश्वत मांगने की बात सामने आने के बाद ट्रैप का जाल बिछाया गया. एसीबी के अधिकारी बूंदी से केशोरायपाटन पहुंचे. रिश्वत की राशि लेकर निर्दोष पालीवाल मंडी सचिव के पास गए और उन्हें सौंप दी. इसके बाद निर्दोष का इशारा मिलने पर एसीबी टीम मौके पर पहुंची और आरोपी नरेंद्र कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, नरेंद्र कुमार सोनी के कोटा शहर के बसंत विहार एक्टेंशन स्थित घर पर भी एसीबी की टीम तलाशी के लिए भेजी गई है. जिसमें उनकी संपत्ति की गणना भी की जाएगी.