बूंदी. जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ और एक निजी मेडिकल संचालक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह मामला गायत्री नगर मेडिकल स्टोर का है. गिरफ्तार आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
एसीबी के उपाधीक्षक तरुण कांत सोमानी ने बताया कि लाडपुरा निवासी एक युवक के रिश्तेदार का पैर फैक्चर हो जाने के कारण उसे बूंदी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पंडित बृज सुंदर शर्मा सामान्य अस्पताल बूंदी के अस्थि रोग विशेषज्ञ ओमप्रकाश धाकड़ ने पीड़ित लोकेश के पैर का ऑपरेशन करने को कहा. डॉक्टर ने यह ऑपरेशन अपने निजी अस्पताल देवली से करवाने को लेकर मरीज के परिजनों पर दबाव बनाया और बदले में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की.
पीड़ित ने की थी एसीबी से शिकायत
इसके बाद जब मरीज के परिजनों ने आर्थिक स्थिति का हवाला दिया, तो डॉक्टर ने 15 हजार रुपए ही देने को कहा. भ्रष्ट डॉक्टर ने पहली किस्त के रूप में मरीज से 5 हजार रुपए ले भी लिए. इसके बाद इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने एसीबी से कर दी.