राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में बंद पड़े छात्रावास पर नहीं खत्म हो रहा विवाद, अब ABVP ने की ये मांग

बूंदी में पीजी कॉलेज के सामने बंद पड़े छात्रावास में कन्या छात्रावास स्थापित करने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोटा रोड को जाम कर दिया और टायर जलाकर भी विरोध किया.

bundi latest news, पीजी कॉलेज में प्रदर्शन

By

Published : Oct 19, 2019, 9:06 PM IST

बूंदी.जिले के राजकीय महाविद्यालय के छात्रावास को कन्या छात्रावास में परिवर्तित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज के सामने कोटा रोड को जामकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा.

ज्ञापन में बताया कि कन्या महाविद्यालय में 60% छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से बूंदी में रहकर अध्ययन करती हैं. उन्हें महाविद्यालय से पास ही किराये के कमरे लेकर रहना पड़ता है. यदि इस छात्रावास को कन्या छात्रवास में परिवर्तित कर दिया जाए तो छात्राएं छात्रवास में रहकर पढ़ाई कर सकेंगी.

बता दें कि पीजी कॉलेज के यहां पर काफी लंबी भूमि में ब्वॉयज हॉस्टल चला करता था. लेकिन, लगातार संदिग्ध गतिविधियों के चलते प्रशासन ने उस बॉयज हॉस्टल को बंद कर दिया था. ऐसे में छात्रावास में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और उस भूमि का कोई उपयोग भी नहीं आ रहा है. एबीवीपी ने मांग कि है की इस भूमि की देखरेख हो और यहां पर कन्या छात्रावास खुल जाए. ताकि इस भूमि का सदुपयोग भी हो सके और छात्राओं के काम भी आ सके .

छात्रावास खोलने की मांग

वहीं, कॉलेज प्राचार्य ने एबीवीपी के संगठन को भरोसा दिलाया है कि जल्दी इस मामले को लेकर विचार करेंगे और आयुक्तालय को पूरी बात बताई जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रावास किसी एक के लिए नहीं खुल सकता, खुलेगा तो सभी वर्गों के लिए खुलेगा. साथ ही कहा कि छात्रावास अभी खुलने की स्थिति में नहीं है क्योंकि काफी मरम्मत होना बाकी है और बजट आएगा उसी के बाद नए रूप से कार्य होगा.

ज्ञात रहे की इसी पीजी कॉलेज के छात्रावास को लेकर पिछले 1 सप्ताह से विवाद चल रहा है. यहां पर छात्रावास बचाओ संघर्ष समिति छात्रावास भूमि पर अवैध तरीके से हो रहे बीजेपी कार्यालय के निर्माण को लेकर आंदोलन रत है तो वहीं संघर्ष समिति सभी वर्गों के लिए छात्रावास फिर से खुले ऐसी मांग कर रही है ऐसे में एबीवीपी ने कन्या छात्रावास खोलने की मांग की है.

पढ़ें- डायलॉग में पढ़ाई; उदयपुर के रिटायर्ड प्रोफेसर प्रदीप अनोखे अंदाज में छात्रों को निशुल्क दे रहे हैं विज्ञान का 'ज्ञान'

बता दें कि बूंदी के कन्या कॉलेज में ग्रामीण इलाके से काफी छात्रायें हैं जो बूंदी कन्या कॉलेज में अध्ययन करने के लिए आती हैं. ऐसे में उन्हें किराए के मकान में रहकर गुजारा करना पड़ता है. कन्या कॉलेज में आने वाली छात्राओं के लिए छात्रावास खुल जाएगा तो उन्हें काफी सहुलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details