राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः जिला कलेक्ट्रेट में युवक ने खाया जहर, हालत सामान्य

बूंदी कलेक्ट्रेट में एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. यहां पर युवक को जमीन संबंधित मामले में न्याय नहीं मिल पा रहा था. इसको लेकर युवक पिछले कई सालों से संघर्ष कर रहा था. ऐसे में युवक संघर्ष से हार गया तो युवक ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पहले कर्मचारियों को ज्ञापन थमाया और जहर खा लिया.

bundi news, rajasthan news, commit suicide
कलेक्ट्रेट में एक युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी करने की कोशिश

By

Published : Feb 14, 2020, 2:43 AM IST

बूंदी. शहर में एक युवक ने जिला कलेक्ट्रेट में जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. खुदकुशी की घटना के बाद कर्मचारियों और कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया.

कलेक्ट्रेट में एक युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी करने की कोशिश

बता दें, कि जहर खाने के बाद युवक अचेत होकर गिर गया. जिसेक बाद वहां मौजूद कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने उसे जैसे-तैसे बूंदी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसे चिकित्सकों ने भर्ती कर उसकी जान बचा ली है. उधर सूचना पर दबलाना थाना और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः अलवरः नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, रामचंद्र जी का खेड़ा निवासी सुरेश कुमार 2009 से अपने घर के बाहर बनी दीवार को लेकर संघर्ष कर रहा था. उसकी वर्ष 2009 में आस-पड़ोस के दबंगों द्वारा निर्माणाधीन दीवार को तोड़ दिया गया था, जिसकी शिकायत पुलिस में भी पीड़ित द्वारा दर्ज करवाई गई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद युवक गुरुवार को जहर की पूड़िया लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पहुंच गया और कार्यालय में पहले कर्मचारियों को ज्ञापन दिया फिर जहर खा लिया. फिलहाल युवक का बूंदी के सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस द्वारा युवक के बयान ले लिए गए हैं. युवक ने दबंग लोगों द्वारा परेशान होकर यह कदम उठाने की बात रिपोर्ट में दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details