बूंदी.जिले के सदर थाना क्षेत्र के बिजोलिया घाटे पर एक बड़ा हादसा हो गया. सीमेंट से भरा हुआ ट्रक घाटे पर अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
सीमेंट से भरा ट्रक गिरा खाई में हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ट्रक से चालक के शव को बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. साथ ही चालक के परिजनों को हादसे की सूचना भी दे दी गई.
पढ़ेंः बाड़मेर जिला जेल में भूख हड़ताल पर बैठे कैदी, VIDEO हुआ वायरल
जानकारी के अनुसार चित्तौड़ से ट्रक बूंदी की ओर आ रहा था और ट्रक में सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे. जैसे ही ट्रक चालक ट्रक को लेकर बिजोलिया घाटे पर पहुंचा तो यहां पर वह असंतुलित हो गया और ट्रक घाटे के नीचे खाई में गिर गया. घाटे में गिरने के साथ ट्रक में तेज धमाका हुआ और ट्रक के परखच्चे और उड़ गए.
हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के दो टुकड़े हो गए, लेकिन चालक ट्रक से बाहर नहीं निकल पाया. ऐसे में वह अंदर ही फंसा रहा और उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने चालक के शव को बाहर निकला.
पढ़ेंः बूंदी: दुष्कर्म के दो आरोपियों को 20 साल की सजा, आर्थिक दंड भी लगाया
जानकारी के अनुसार मृतक ट्रक चालक का नाम धनराज था और वह हर्निया चित्तौड़ का रहने वाला था. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.