राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः बालिका होने पर परिजनों ने बंटवाई थी मिठाई, नवजात मिली कोरोना पॉजिटिव, अब मिठाई खाने वालों को तलाश रही पुलिस - Bundi Police News

बूंदी के नैनवा इलाके में एक नवजात बालिका की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, इससे पहले नवजात की मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी. महिला को प्रसव के दौरान बालिका होने पर परिजनों ने इलाके में मिठाई बंटवाई थी. ऐसे में सोमवार को जांच के दौरान इसका खुलासा होने पर पुलिस मिठाई खाने वाले लोगों को भी ढूंढ रही है. साथ ही उनकी तलाशी के लिए टीमें गठित कर दी गई है.

Corona virus in Bundi,  Bundi Police News
मिठाई खाने वालों की तलाश कर रही पुलिस

By

Published : Jun 8, 2020, 10:50 PM IST

बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बूंदी में अबतक कोरोना वायरस के 7 मरीज सामने आए हैं, जिसमें नैनवा के 3 मरीज शामिल हैं. रविवार को नैनवा कस्बे के राजीव कॉलोनी में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

मिठाई खाने वालों की तलाश कर रही पुलिस

वहीं, प्रशासन ने गर्भवती महिला और उसके नवजात व बुजुर्ग परिजन का सैंपल लेकर कोटा मेडिकल कॉलेज में भेज दिया था. गर्भवती महिला की 2 दिन की मासूम भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. साथ ही एक 54 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना वायरस की चपेट में आई हैं.

पढ़ें-दीया कुमारी ने कांग्रेस विधायक दानिश अबरार पर की अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग

प्रशासन की ओर से की गई जांच में पता चला है कि महिला अपने उपचार के लिए कई अन्य जगहों पर भी गई थी, लेकिन महिला के परिजनों ने टोंक का हवाला दिया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने महिला की कॉल डिटेल रिपोर्ट मंगवाई है, जिससे महिला की ट्रैवल हिस्ट्री का पता चल पाएगा.

मिठाई खाने वालों को तलाश रही पुलिस

वहीं, महिला को प्रसव के दौरान बालिका होने पर महिला के परिजनों ने इलाके में मिठाई बंटवाई थी. ऐसे में सोमवार को जांच के दौरान इसका खुलासा होने पर पुलिस मिठाई खाने वाले लोगों को भी ढूंढ रही है. साथ ही उनकी तलाशी के लिए टीमें गठित कर दी गई है.

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि बूंदी जिले में अब तक 2,200 से अधिक लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि बूंदी में कोरोना वायरस के 7 मरीज सामने आ चुके हैं और सबसे ज्यादा मरीज नैनवा कस्बा से सामने आया है. फिलहाल, इलाके को सैनिटाइज करवा दिया गया है और पूरे कस्बे को बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details