बूंदी.जिले में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है. अब जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 8 हो गई है. उधर, जिले में अब तक 2200 से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट लिए जा चुके हैं.
बूंदी जिले में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले के सीतापुरा गांव में यह पॉजिटिव मरीज मिला है. जानकारी के अनुसार हरियाणा से युवक कोटा ट्रेन से आया था और बूंदी आने पर जिला प्रशासन ने युवक का कोरोना सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और युवक को तालेड़ा के शारदा छात्रावास कवॉरेंटीन सेंटर में आइसोलेट किया. उसके बाद उसे कोटा मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. युवक के संपर्क में आने वाले करीब आधा दर्जन लोगों को भी पुलिस तलाश रही है. ऐसे में अब बूंदी जिले में कोरोना वायरस के मरीज 8 हो चुके हैं.